Quantcast
Channel: शिक्षा | Dekh News Hindi
Viewing all 337 articles
Browse latest View live

CBSE 12th Result! सीबीएसई XII क्लास रिजल्ट 2017 @cbseresults.nic.in

$
0
0

CBSE 12th Class Result– सभी स्टूडेंट्स जो 12th क्लास सीबीएसई 2017  रिजल्ट का इंतज़ार काफी समय से कर रहे हैं  उनका इंतज़ार अब खत्म हो चूका हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड ने 12th  क्लास के रिजल्ट की घोसणा अपनी वेबसाइट मैं कर दी हैं. यदि आप बारवीं  कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको सीबीएसई की वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।

खबरो की माने तो सीबीएसई 12th क्लास के रिजल्ट की घोसणा 24 मई 2017 को करने वाला हैं. कहा जा रहा हैं की इस वर्ष  लगभग 10 लाख 98 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12th क्लास की परीक्षा दी हैं. आप सभी जानते हैं की दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी एडमिशन प्रॉसेस शुरू कर दिया हैं. यह तक की सभी स्टूडेंट्स भी अब 12th के रिजल्ट के बाद आगे भड़ने को तैयार हैं.

वैसे 12th क्लास के रिजल्ट का इंतज़ार स्टूडेंट्स के साथ -साथ उनके माँ- बाप को भी हैं. अन्तः  12th क्लास का रिजल्ट सभी छात्रों के लिए एक एहम पल होता हैं. सीबीएसई, मॉडरेशन पॉलिसी  फिर से लागु करने जा रही हैं जिसे पहले हटा देना का विचार बोर्ड द्वारा किया गया था. आप कहे सकता हैं की इस खबर के बाद कई छात्रों के मन को थोड़ी शांति मिली होगी.

कैसे करे CBSE 12th  क्लास रिजल्ट को डाउनलोड

सीबीएसई 12th  क्लास रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए कुछ  इंस्ट्रक्शन को जरुरी हैं जरुरी हैं जो निचे लिखे  गए हैं

  • सबसे पहले आपको सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जानना होगा जोकि  ये हैं –
  • उसके पश्चात आपको सीबीएसई 12th क्लास के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना रोल नंबर यह पर इनपुट करना होगा।
  • बस अब सबमिट पर क्लिक करे और परीक्षाफल का वेबपेज पे लोड होने का इंतज़ार करे.
  • आपका रिजल्ट आपकी क्प्म्पुटर स्क्रीन पर होगा यह से डाउनलोड कर ले.

आप सभी इन इंस्ट्रक्शंस की मदद से अपने 12th  क्लास के रिजल्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपके मन मई कोई प्रशन हैं तो आप निचे  कमेंट सेक्शन मै पूछ सकते हैं.


अगर आप भी कर रहे है नौकरी के लिए मेहनत तो इन बातो का रखे ख्याल!

$
0
0

आज के समय में हर किसी को एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहिए| चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट| आज की हमारी युवा पीढ़ी रोजाना नौकरी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है| काफी बार हमने देखा होगा की मेहनत तो सब एक जैसे कर रहे होते है पर कुछ लोग नौकरी पाने में जल्द ही सफल हो जाते है| क्या है उन लोगो का राज? ऐसी कौन सी गलती है जिसके कारण आप नौकरी पाने में असमर्थ है? अगर आपकी भर पुर मेहनत करने पर भी नौकरी नहीं लग रही है तो मेहनत के साथ इस बातो को ध्यान में रख कर| इन चीजों का इस्तेमाल करे जो आपके लिए फायदे मंद होंगी|

अगर आप भी कर रहे है नौकरी के लिए मेहनत तो इन बातो का रखे ख्याल!

हर शुक्रवार को भुने हुए चने, गुड और खटटी मीठी गोलियां बच्चो को बांटे|

एक नारियल ख़रीदे और उसमे छेद कर घी और पीसी हुई चीनी यानि की बुरा डाले| इसे हर मंगलवार को बरगद के पेड के नीचे या जहाँ चींटियाँ ज्यादा हो वह रख दे| तीन से पॉँच बार ऐसा करे| आपको इसका लाभ जल्द ही मिलने लगेगा|

मंगलवार की रात को 12 बजे चौराहे पर जाए| एक दाग लगे निम्बू के चार भाग कर कर| चारो दिशा में फेंक दे|

शुक्रवार को एक ताला खरीद कर लाए और उसे अपने सिरहाने पर रख कर सोयें| अगले दिन उठ कर नाहा धो कर ताले को चाबी के साथ किसी धार्मिक जगह पर रख आए| जब इस ताले को कोई अनजान व्यक्ति खोलेगा तब आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा|

किसी भी सिद्ध गणेश मंदिर में जाकर, समस्या को मन में बोले और उल्टा स्वस्तिक चिन्ह बना कर आ जाए| काम होने पर स्वस्तिक को सीधा बना दे|

आपको हमारी ये पोस्ट कैसे लगी कमेंट कर हमे बताए| अगर आपको भी कोई सवाल है तो हमारे साथ शेयर करे| आपकी समस्या को सुझाने की कोशिश करेंगे| हमे facebook, ट्विटर पर फॉलो करे और पाए लेटेस्ट अपडेट आपके सोशल अकाउंट पर|

इग्नू से पढ़ना हुआ 20 फीसदी महँगा, पीजी की फीस 10 हजार रुपए तक बढ़ी|

$
0
0

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने देश भर के 40 लाख से अधिक छात्रों को बड़ा झटका दिया है| विवि प्रबंधन ने सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों की फीस को 20 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है।

पीजी कार्सों की फीस को 10 हज़ार रुपए तक बढ़ाने का निर्णेय लिया गया| कोर्स और मीडियम में बदलाव और माइग्रेशन में लगने वाले शुल्क को भी बढ़ाया गया है| अकेडमिक काउंसिल की मंजूरी के बाद बड़ी हुई फीस की दरे अगले सत्र यानि की जनवरी 2018 से लागू होंगी|

इग्नू से पढ़ना हुआ 20 फीसदी महँगा, पीजी की फीस 10 हजार रुपए तक बढ़ी|

इग्नू प्रसाशन ने कोर्स में बढ़ाई गई फीस में लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है| 31 दिसंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के दाखिला करवाया जा सकता है| अभी इग्नू में लगभग 226 डिग्री, डिप्लोमा और पीजी कोर्स की पढ़ाई करवाई जा रही है।

आपको बता दें की इग्नू में पूरे भारत में 67 रीजनल सेंटर हैं। जिसमे 56 रीजनल सेंटर सामान्य, छह आर्मी संबद्ध, चार नेवी संबद्ध और एक आसाम राइफल से संबद्ध रीजनल सेंटर चलाए जा रहे है| इन रीजनल सेंटर से देश-विदेश के 40 लाख स्टूडेंट शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के रीजनल सेंटर में 49 स्टडी सेंटर है जिनमे वर्तमान समय में हजारों विद्यार्थी पढाई कर रहे हैं। इग्रू के पूरे देश में 2667 स्टडी सेंटर और 15 बाहरी देशों में 29 स्टडी सेंटर चल रहे हैं।

इग्नू की रीजनल निदेशक शिमला पूनम के सिंह ने बताया कि बढ़ी हुई फीस की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। यह जनवरी 2018 से लागू होंगी|

आए जानते है किस कोर्स के लिए अब आपको कितनी फ़ीस देनी होगी और पहले कितनी देनी होती थी|

पीजी डिग्री/कोर्स                      फीस पहले      फीस अब
एमसीए                                 54000        64800
एमएससी                               27000        32400
एमबीए                                 30000        37800
मास्टर ऑफ सोशल वर्क              27000        32400
एमए रूरल डेवलपमेंट                9000           10800
मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल        11000         13200
एम अंग्रेजी/हिंदी/हिस्ट्री/राजनीतिक शास्त्र 9000      10800
एमकॉम                                 11000         13200
पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म            3500          4200

डिग्री               पहले         अब
बीसीए             30000     36000
बीटीएस           7500       9000
बीए/बीकॉम       6000      7200
बीएससी           10500    12600
बीए सोशल वर्क   12000    14400

अन्य शुल्क                   पहले         अब
कोर्स बदलना                 500         600
मीडियम बदलना             300         350
चेंज ऑफ कोर्स इलेक्टिव    300         350
डुप्लीकेट स्टूडेंट आईडी कार्ड 200       250
माइग्रेशन                      400        500
नाम में बदलाव               400         500

आप इग्नू के कोर्स की बढ़ी हुई फ़ीस के बारे में ज्यादा जानकारी इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते है|

पहले ही दिन माइक्रोसॉफ्ट ने दिया IIT के छात्र को 1.4 करोड़ का ऑफर|

$
0
0

IIT में प्लेसमेंट का दौर जारी है और प्लेसमेंट के पहले ही दिन आईटी सेक्टर की जानी मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट IIT के छात्रों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है| कंपनी ने प्लेसमेंट के पहले ही दिन सबसे ज्याद 1.4 करोड़ रुपये के पैकेज पर हायरिंग की है| कंपनी ने ये हायरिंग अपने रेडमंड स्थित अपने हेडक्वॉर्टर के लिए अलग-अलग आईआईटी संस्थानों से लगभग 12 स्टूडेंट्स को चुना है।

पहले ही दिन माइक्रोसॉफ्ट ने दिया IIT के छात्र को 1.4 करोड़ का ऑफर|

IIT दिल्ही ने प्लेसमेंट के पहले ही दिन बड़े पैकेज को अपने नाम किया| माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दिल्ही IIT के एक छात्र को 1.4 करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर दिया है| बता दें की इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है| माइक्रोसॉफ्ट इस साल IIT के छात्रों को सबसे ज्यादा पैकेज पर जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में से एक है|

IIT के जिन छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में प्लेसमेंट मिला है उनको 34 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है जबकि इंडिया से बाहर के लिए चुने गए स्टूडेंट्स को अलग पैकेज दिया गया|

प्लेसमेंट के लिए काफी संख्या में कम्पनियाँ आई है जिन्होंने अपने यूएस बेस अपने ऑफिस के लिए छात्रों का चुनाव किया| ऊबर ने IIT मुंबई और चेन्नै कैंपस से एक-एक स्टूडेंट को हायर किया है। ऊबर ने इन्हे 99.8 लाख का पैकेज ऑफर किया है।

आईआईटी खड़पुर में पहली बार प्लेसमेंट के लिए ऐपल पहुँची| जिसने 5 छात्रों को डेटा ऐनालिटिक्स के पद के लिए सेलेक्ट किया है। सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों में टॉवर रिसर्च, वर्ल्ड क्वांट और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के नाम शामिल है| टॉवर रिसर्च और वर्ल्ड क्वांट ने सबसे ज्यादा 45 लाख का पैकेज ऑफर दिया है।

हर साल हजारो कंपनिया IIT संस्थान में आती है और काफी सारे स्टूडेंट्स को अलग अलग पैकेज ऑफर करती है| हर साल की तरह इस साल भी IIT के अलग अलग कैंपस में कंपनियों के आने का सिलसिला शुरू हो चूका है| लाखो छात्रों को इन प्लेसमेंट के जरिये लाखो करोडो के ऑफर मिलते है|

मध्य प्रदेश व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड 2017 जारी|ऐसे करे डाउनलोड!

$
0
0

मध्‍य प्रदेश पेशेवर परीक्षा बोर्ड (व्‍यापमं) की ओर से 9,235 पदों पर पटवारी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाई जा रही है| ग्रेजुएट लोगो के लिए यह एक अच्छा मौका है| आज बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए है| जिन लोगो ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिया था वे उम्मीदवार अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है| बोर्ड ने अपनी ऑफिशल साइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए है|

भर्ती परीक्षा 9 से 31 दिसंबर 2017 के बीच अलग अलग केन्द्रो पर की जा रही है| प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे आयोजित होंगी| जिसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 7:30 बजे पर पहुँचना होगा| पटवारी परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे नीचे इस पोस्ट में सारी जानकारी आपको दी जा रही है|

मध्य प्रदेश व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड 2017 जारी| ऐसे करे डाउनलोड!

पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन इन केन्द्रों पर किया जाएगा- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर आदि सेंटर पर| मध्य प्रदेश व्यापम बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2017 नोटिस जारी किया था| पटवारी भर्ती 2017 के लिए हजारो ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था| जिन आवेदकों ने आवेदन किया था| उन सभी को सूचित किया जाता है की पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 9 दिसम्बर से 31 के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है|

पटवारी भर्ती परीक्षा के चयन के लिए बोर्ड परीक्षा और हिन्‍दी टाइपिंग और एफिशेंसी का आयोजन किया जाएगा| उम्मीदवारों एडमिट कार्ड पर दिए गये दिशा निर्देशों को ध्यान से पड़ ले और उनका पालन करे|

यहाँ जाने कैसे करे मध्य प्रदेश व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड 2017

  • सबसे पहले व्‍यापमं बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.vyapam.nic.in पर पहुँचे।
  • देखे पटवारी एडमिट कार्ड 2017 डाउनलोड करने वाली नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • बोर्ड द्वारा मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • आपका प्रवेश पत्र आपकी स्‍क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट-आउट निकाल लें।

उम्मीदवार पटवारी एडमिट कार्ड 2017 के साथ अन्य डॉक्यूमेंट ले जाना ना भूले| अन्यथा आपको परीक्षा केद्र में भाग नही लेने नही दिया जाएगा|

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

$
0
0

जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है उन्हें इसके लिए सरकारी सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करनी जरुरी है| जिसके लिए जी तोड़ मेहनत करणी होती है| ज्यादातर लोगो का ये मानना है की सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी केवल कोचिंग के जरिए ही की जा सकती है| लेकिन आज हम आपको बताएँगे की कैसे बिना कोचिंग लिए भी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और तो और आप इसमे अछे अंक भी प्राप्त कर सकते है| इसके लिए आपको एक सिस्टेमेटिक तैयारी करनी पड़ेगी| आज आपको बता है की कैसे करे सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी सेल्फ से?

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

जिस भी प्रतियोगी परीक्षा के पेपर की तैयारी करना चाह रहे है| सबसे पहले उसके पैटर्न को समझे, जैसे एग्जाम कितने का समय, कुल सवाल, पेपर के नंबर, एग्जाम कब होगा, कितना समय है तैयारी करने को आदि| इसके हिसाब से एक योजना बनाए और उसी के हिसाब से पढना शुरू करे|

पैटर्न को देखने के बाद अब इस प्रकार से प्लान बनाए की सभी विषय कवर हो सके| जिन विषयों में आपको ज्यादा दिकत होती है और जिन विषयों पर आपकी अच्छी पकड़ है इन सब बातो का ध्यान रखे और इसी के हसाब से टाइम टेबल को बनाए, और तैयारी में लग जाए|
अपने पेपर से जुडी प्रतियोगी परीक्षाओ की किताबो की मदद ले| इन किताबो से आप एग्जाम में पूछे गये सवालो के बारे पता चल पाएगा| ये किताबे आपको एग्जाम सोल्व करने के मदद मिलेगी|

टाइम मैनेज करना सीखे| हर सब्जेक्ट को टाइम मैनेजमेंट के हिसाब से पढ़े| जब आप पढाई करने के लिए बैठे तो थोड़ी थोड़ी देर में रेस्ट जरुर ले| समय का खास ध्यान रखे और प्रीवियस पेपर को कोशिश करे की कैसे इसे 3 घंटे में सॉल्व किया जाए|

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उससे जुडी स्टडी मैटेरियल को इकठा कर ले| अगर आपके पास प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुडी पूरी सामग्री नही है तो आप अछे से तैयारी नही पाएंगे|
परीक्षा की तैयारी करते वक्त उनके नोट्स बनाना ना भूले| नोट्स आपको रिविजन करने में अछे से मदद करेगा|

मोदी सरकार की नीति से रद्द हुई एमबीए-इंजीनियरिंग की डिग्रियां, लाखो युवा हुए बेरोज़गार|

$
0
0

द एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है की देशभर के बी-कैटगरी के बिजनेस स्कूलों का नोटबंदी और जीएसटी ने इन बिजनेस स्कूलों के प्लेसमेंट का प्रदर्शन ख़राब कर दिया है| एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार इन स्कूलों के 20 प्रतिशत छात्रों को जिनके पास एमबीए की डिग्री है बेरोज़गार बैठे है| एसोचैम के अनुसार देख में नोटबंदी के कारण बिजनेस या नई इकाइयों की स्थापना में उद्योगपति ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है| इसी कारण बाजार में रोजगार का संकट बना हुआ है| एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल तक एमबीए पास करने वाले तक़रीबन 30 फीसदी लोगों को रोजगार मिल जाता था लेकिन नवम्बर 2016 के बाद से इसमें गिरावट देखी गई है|

मोदी सरकार की नीति से रद्द हुई एमबीए-इंजीनियरिंग की डिग्रियां, लाखो युवा हुए बेरोज़गार|

एसोचैम की खबर के अनुसार मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों पहले की तुलना में मिलने वाले सैलरी पैकेज में नोटबंदी के बाद 40 से 45 फीसदी की गिरावट आई है| अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के दौरान देश में 50 फीसदी से अधिक एमबीए डिग्रीधारियों को नौकरी नहीं मिल पा रही है|

आपको बता दें की इन आकड़ो में भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम शामिल को शिमल नहीं किया गया है| आईआईएम को शामिल न करने कारण यह है की ये प्रीमियर इंस्टीट्यूट एआईसीटीई से संबद्ध नहीं रखते है| पुरे देश भर में तक़रीबन 5000 एमबीए इस्टीट्यूट हैं। शैक्षणिक सत्र 2016-17 के तहत ें संस्थानों से करीब 2 लाख एमबीए ग्रैजुएट पास हुए जिनमे से अधिकांश को रोजगार नहीं मिला|

जो हाल एमबीए डिग्रीधारियों का है वही इंजीनियरिंग डिग्रीधारियों का भी है| यही कारण है की अब लोग इंजीनियरिंग से किनारा करने लगे है और इंजीनियरिंग कॉलेजों सीटे खली पड़ी है|

द एसोचैम एजुकेशन काउंसिल की रिपोर्ट कहती है की दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में 250 से ज्यादा बी-कैटगरी के बिजनेस स्कूलों पर साल 2015 के बाद से ताला लटका हुआ है| 99 और संस्थान अपने अस्तित्व की लड़ाई को लड़ रहे है| रिपोर्ट के अनुसार तक़रीबन 400 इंजीनियरिंग संस्थान एडमिशन न होने की वजह से बंद पड़े है|

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम घोषित, जाने कैसे करे डाउनलोड स्कोर कार्ड?

$
0
0

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे आज गुरुवार यानि की 15 दिसंबर को जारी किए जाएँगे| उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणामो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है| न्यूज़ वेबसाइट लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के हिसाब से उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम आज श्याम 4 बजे घोषित किए जाएँगे| खबरों के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की टीम शुक्रवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो गई है| ताकि यूपीटैट 2017 के रिजल्ट से जुडी सभी औपचारिकता पूरी की जा सके, ताकि समय पर रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके|

उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम आज होंगे घोषित, जाने कैसे करे डाउनलोड स्कोर कार्ड?

बता दें की UPTET 2017 की परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी| खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम 30 नवंबर को जारी किए जाने थे, लेकिन इसमें देरी हो गई और अब आज रिजल्ट घोषित किए जाएँगे| सुचना के अनुसार कई उम्मीदवारों ने प्राथमिक और उच्च प्रथमिक स्तर की परीक्षा के प्रश्न उत्तरो के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं थी, जिसके कारन परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है|

ये भी पढ़े- मोदी सरकार की नीति से रद्द हुई एमबीए-इंजीनियरिंग की डिग्रियां, लाखो युवा हुए बेरोज़गार|

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

बता दें की उत्तर प्रदेश में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए हर साल उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड परीक्षा के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है| जो छात्र या छात्रा शिक्षक बनना चाहते है, उन्हें टीईटी परीक्षा को पास करना जरुरी है। कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों की नियुक्ति को रद्द करते हुए, इनके पदों को भरने के लिए परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया था| कोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षामित्रों को भी उत्तर प्रदेश टीईटी की परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया है|

इस बार उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए तक़रीबन 10,09,347 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था| जिनमे से लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स को आयोग ने रद्द कर दिया था| उत्तर प्रदेश टीईटी की परीक्षा में लगभग 9.76 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। प्राथमिक स्तर के 3,49,192 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड किए गए थे| इनमे से तक़रीबन 80 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी| उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 अभ्यर्थियों में से 86 फीसदी ने ही परीक्षा दी थी| आज आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा के परिणाम जारी करेगा|

उम्मीदवारों को सलाह दी जारी है की आयोग की वेबसाइट को लगातार चेक करते रहे ताकि जैसे ही रिजल्ट जारी हो तो आप बिना किसी परेशानी के रिजल्ट देख सके| अगर आपको उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा 2017 के परिणामो के देखने में कोई परेशानी हो रही है तो हमे कमेंट कर बताए|


बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2017, कल हो सकते है जारी|

$
0
0

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2017 का परिणाम सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर सकता है| बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी करने की कोई तारीख की घोषणा नहीं हुई है| ना ही अभी तक इस सम्बन्ध में कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ है| टाइम्स नाउ की खबरों के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2017 कुछ ही समय में जारी किए जा सकते है|

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2017, कल हो सकते है जारी|

बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम रिजल्ट 2017

रिपोर्ट के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2017 दिसंबर महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे| उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की समय समय पर सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच कर ताजा नोटिफिकेशन को चेक करते रहे| बता दें की बिहार पुलिस में 9900 खाली पड़े पद पर 15 और 22 अक्‍टूबर अलग अलग एग्जाम सेंटर पर परीक्षा का आयोजन करवाया गया था| बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जुलाई महीने में जारी हुई थी| दिसंबर महीने के समाप्त होतेहि बिहार पुलिस परीक्षा को दो महीने बीत जाएँगे|

बिहार पुलिस सिपाही की भर्ती के लिए तक़रीबन 11 लाख उम्मीदवारों आवेदन दिया था| रिपोर्ट के अनुसार लिखित परीक्षा के माध्यम से अलगे राउंड के लिए तक़रीबन 50 हजार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा| बता दें की बिहार पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए दो चरणों में चयन किया जाएगा| पहले चरण के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चूका है और दूसरे चरण में फिजिकल तथा मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे| फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) 100 मार्क्स का होगा|

ये भी पढ़े- जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

अगर आप भी कर रहे है नौकरी के लिए मेहनत तो इन बातो का रखे ख्याल!

फिजिकल इवैलुएशन परीक्षा (टेस्ट) के तहत रेस, शॉट पुट, हाई जम्प राउंड प्रतियोगिता का आयोजन होगा| बिहार पुलिस कांस्टेबल फाइनल मेरिट लिस्ट फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) के बेस पर ही बनाई जाएगी| सम्भावना तो यही जताई जा रही है की दिसंबर महीने के आखिर तक बिहार सिपाही परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा| बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम रिजल्ट 2017 के जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है|

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम 2017

अगर आप बिहार पुलिस सिपाही का परिणाम देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे|

  • सबसे पहले www.csbc.bih.nic.in को लॉग इन करे|
  • लेटेस्ट नोटिस को check करे और बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2017 का लिंक ढूंढे|
  • लिंक के मिल जाने पर, उस पर क्लिक करे|
  • अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि दिए गए फॉर्म में सबमिट करे और शो रिजल्ट पर क्लिक करे|
  • आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा|
  • प्रिंट का आदेश देकर, इसकी एक कॉपी निकाल ले|

भारतीय सेना में निकली 291 पदों पर भर्ती, जाने कब है आखरी तारीख और कैसे करे आवेदन?

$
0
0

अगर आप भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपको बता दें की आपके लिए एक सुनहरा मौका है| भारतीय सेना ने 291 अलग अलग पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है| बता दे की ये भर्ती लोअर डिविजनल क्लर्क, ट्रेड्समैन मेट और अन्य पदों पर की जाएगी| सेना में ें पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2018, वही सेना ने रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन 22 दिसंबर को अपनी वेबसाइट के माध्यम से जारी किया था|

भारतीय सेना में निकली 291 पदों पर भर्ती, जाने कब है आखरी तारीख और कैसे करे आवेदन?
चलिए जानते है विस्तार से सेना की इस भर्ती के बारे में बता दें की लोअर डिवीज़न के केवल 10 पद खाली है| जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह 19900 रुपये का वेतन दिया जाएगा| वही ट्रेड्समेन मेट के 266 पद खली खाली है| इस पद के लिए चयनित व्यक्ति को हर महीने 18000 रुपये मिलेंगे|

  • जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है उनके पास नीचे बताई गई योगयताएँ होना जरुरी है|
  • लोअर डिवीज़न क्लर्क के लिए आवेदन करता का 12वीं पास होना जरुरी है|
  • ट्रेड्समैन मेट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होना चाहिए|
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल के बीच होनी चाहिए।
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तथा OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • बता दें की सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा
  • आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा|

जो लोग इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है| वे आधिकारिक वेबसाइट पर से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर| उसे भर के इसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज के साथ इस पते पर भेज दे 27 फील्ड एम्मनीशन डिपो, पिन-909427, C/o 56 APO

ये भी पढ़े- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2017, आज होंगे जारी, जाने कैसे चेक करे|

मोदी सरकार की नीति से रद्द हुई एमबीए-इंजीनियरिंग की डिग्रियां, लाखो युवा हुए बेरोज़गार|

आप केवल ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते है| ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े|

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018, इन 465 पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन|

$
0
0

सभी उम्मीदवारों के लिए नए साल के ठीक अगले ही दिन खुश खबरी है, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन (UPPSC) समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है| बता दें की उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है| बता दें की उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन यह भर्तियां सचिवालय और बोर्ड ऑफ रेवेन्यू विभाग में करने जा रहा है| कुल 465 खाली पद है जिन पर भर्ती होनी है| इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भर सकते है|

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018, इन 465 पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन|

आइए जानते है विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी इस भर्ती से जुडी| केवल ग्रेजुएट उम्मीदवार ही कर सकेंगे इस भर्ती के लिए आवेदन| आवेदन करता की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए| जिन व्यक्तियों ने अकाउंटेंसी के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है, वे भी आवेदन कर सकते है| यही नहीं इसके अलावा हिंदी/संस्कृत/उर्दू/फारसी/अरबी साहित्य से ग्रेजुएट की डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते है| वहीं DOEACC सोसायटी से “O” लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त स्टूडेंट का आवेदन भी मान्य होगा| आपको बता दें की आप उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018 के लिए केवल 30 जनवरी 2018 तक ही आवेदन कर सकते है, जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है आखरी तारीख को ध्यान में रखे|

चलिए अब जानते है कैसे करे उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018 के लिए आवेदन|

  • अगर आप आवेदन करने जा रहे है तो सबसे पहले इस वेबसाइट को लॉग इन करे www.uppsc.up.nic.in
  • आपको साईट के होम पेज पर ‘RO/ARO Examination – 2017’ के लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे|
  • अब आपको ‘समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा’ का एप्लीकेशन लिंक दिखेगा
  • आवेदन करने से पहले सभी नियम व शर्तो को ध्यान से पढ ले|
  •  ‘अप्लाई’ वाले लिंक पर क्लिक करे|
  • अगर आप ने पहले कभी उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन साईट पर रजिस्टर किया है तो उस आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करे, अन्यथा नए यूजर के तोर पर खुद को रजिस्टर करे|
  • इसके बाद एप्लीकेशन प्रॉसेस ध्यान से पूरा करे|

ये भी पढ़े- भारतीय सेना में निकली 291 पदों पर भर्ती, जाने कब है आखरी तारीख और कैसे करे आवेदन?

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 2017, आज होंगे जारी, जाने कैसे चेक करे|

मोदी सरकार की नीति से रद्द हुई एमबीए-इंजीनियरिंग की डिग्रियां, लाखो युवा हुए बेरोज़गार|

कैट रिजल्ट 2017, आज नहीं आएंगे नतीजे- IIM लखनऊ ने की पुष्टि

$
0
0

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) के नतीजे घोषित करने को लेकर काफी असमंजस की स्थित थी जिसे IIM लखनऊ ने एक आधिकारिक बयान जारी करके पूरी तरह से साफ कर दिया| खबरों के अनुसार कैट 2017 के नतीजे आज 5 जनवरी 2017 को जारी किए जाने थे, लेकिन IIM लखनऊ ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया की आज कैट 2017 के परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे|

कैट रिजल्ट 2017, आज नहीं आएंगे नतीजे- IIM लखनऊ ने की पुष्टि

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कैट 2017 के संयोजक प्रोफेसर नीरज द्विवेदी ने बताया की कैट 2017 के परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है| कैट 2017 के परिणाम से जुडी जानकारी पहले से ही नोटिस में दी गई थी| कैट 2017 रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार इस वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर चेक कर सकते है| पहले यह खबर थी की नतीजे आज जारी होने लेकिन अब ऑफिसियल बयान के जारी होने के बाद यह साफ हो गया है की आज परिणाम जारी नहीं होंगे|

आपको बता दें की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने कैट 2017 का आयोजन 26 नवंबर 2017 को देश भर में हजारो एग्जाम सेंटर पर करवाया था| जिसके लिए तक़रीबन 2.31 लाख छात्रों ने इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन किया था| यह परीक्षा अलग अलग मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए हर साल आयोजित की जाती है| इस परीक्षा के स्कोर कार्ड 20 IIMs और लगभग 100 से ज्यादा टॉप B-स्कूल्स में एडमिशन लेने के लिए मान्य होते है| कैट परीक्षा की कटऑफ उम्मीदवारों की संख्या, डिफिकल्टी लेवल और सीट्स के नंबर के आधार पर जारी की जाती है|

कैट 2017 परीक्षा के नतीजे ऐसे देखे-

  • सबसे पहले www.iimcat.ac.in लॉग इन करे|
  • होम पेज पर लेटेस्ट नोटिस कप पढ़े और कैट 2017 परिणाम का लिंक ढूंढे
  • लिंक मिलने पर उसे पर क्लिक कर जरुरी जानकारी भरे|
  • शो रिजल्ट के बटन पर क्लिक करे और इंजर करे|
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा|
  • प्रिंट बटन पर क्लिक करे और रिजल्ट की कॉपी का एक प्रिंट निकल ले|

ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018, इन 465 पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन|

भारतीय सेना में निकली 291 पदों पर भर्ती, जाने कब है आखरी तारीख और कैसे करे आवेदन?

हम आपको जल्द ही कैट 2017 के रिजल्ट के जारी होने की सूचना देंगे और एक डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाएँगे| जिसकी मदद से आप अपना परिणाम जल्दी से चेक कर पाएंगे|

मद्रास यूनिवर्सिटी UG, PG नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी|

$
0
0

Madras University Nov 2017 Result: मद्रास यूनिवर्सिटी बुधवार को अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सेमेस्टर एग्जाम के परिणामों की घोषणा करने जा रही है| बीते वर्ष नवंबर महीने में आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज 31 जनवरी 2018 होने की सम्भावना है| सभी छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर एग्जाम रिजल्ट को चेक कर सकते है| बता दें की छात्र परीक्षा परिणामों के पुनर्विचार और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन 2 फरवरी 2018 जमा करवा सकते है| पुनर्विचार-पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया 8 फरवरी तक चलेंगी| यह जानकारी यूनिवर्सिटी के रजिस्टरार प्रोफेसर रामा सेनुनावसन ने साँझा की| बता दें की पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक प्रति के लिए 1000 रूपये फीस के तौर पर जमा करवाने होंगे| वही जो छात्र पुनर्विचार के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 300 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे| आईये अब जानते है एग्जाम रिजल्ट चेक करने का सही तरीका|

मद्रास यूनिवर्सिटी UG, PG नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी|

मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जो यह है www.unom.ac.in. होमपेज पर पहुँच कर रिजल्ट टैब पर क्लिक करे| क्लिक करें के बाद आपके पास दो ऑप्शन होने ‘UG result/PG result’ एक लिंक पर क्लिक करे| अब अपनी डिटेल्स को भरे जो रिजल्ट देखने के लिए माँगी जा रही है| जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करे| आपका एग्जाम रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा|

आपकी जानकारी के लिए बता दें की यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने हल ही में एक सर्कुलर जारी कर यूनिवर्सिटीज ग्रांट्स कमीशन (UGC 2016) विनियमन अपनाने का ऐलान किया था| नए नियम के अनुसार एक सुपरवाइजर कितने रिसर्च स्कॉलर्स को गाइड कर सकता है, उसकी संख्या तय हुई थी| अब एक रिसर्च सुपरवाइजर, जो प्रोफेसर है, अब एक समय पर तीन M.Phil. और आठ Ph.D स्कॉलर्स को ही गाइड कर पाएगा|

ये भी देखे- Delhi Police SI, CAPF और CISF ASI पेपर II के परिणाम जारी, ऐसे देखे एग्जाम के मार्क्स

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन रिक्रूटमेंट 2018, इन 465 पदों पर करे ऑनलाइन आवेदन|

नए नियम के अनुसार एक एसोसिएट प्रोफेसर बतौर रिसर्च सुपरवाइजर, एक बार में ज्यादा से ज्यादा दो M.Phil. और 6 Ph.D. स्कॉलर्स को गाइड कर सकेगा| वही असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यह सीमा एक M.Phil. और चार Ph.D. स्कॉलर्स की बताई गई है| आपको बता दें यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास किसी भी समय आज परीक्षा के परिणाम जारी कर सकती है| सभी छात्रों को सलाह दी जाती है की यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट को नियमित तौर से चेक करते रहे और लेटेस्ट अपडेट को पढ़ते रहे|

BSER REET Admit Card 2018: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करे डाउनलोड

$
0
0

REET Admit Card 2018, BSER RBSE REET Admit Card 2018: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान (BSER) ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) के एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए है| सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने हॉल टिकट को डाउनलोड कर पाएँगे| बता दें की पपरीक्षा 11 फरवरी हो आयोजित होगी| खबरों के अनुसार तकरीबन 9.80 लाख उम्मीदवारों ने इस वर्ष इस एग्जाम के लिए आवेदन दिया था|

BSER REET Admit Card 2018: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करे डाउनलोड

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान ने पिछले साल नवंबर महीने में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया था| जिन कैंडिडेट को कक्षा 6 से 8 तक का शिक्षक बनने के लिए आवेदन दया था| उनकी परीक्षा 11 फरवरी, सुबह 10 से 12.30 बजे होंगी, तथा 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षक पदों के लिए अप्लाई करने वाले उमीदवारों का एग्जाम दोपहर में 2.30 से 5 बजे को 11 फरवरी को ही आयोजित होगा|

अब आपको बताते है की रीट 2018 का प्रवेश पत्र कैस करे डाउनलोड?

www.rajeduboard.rajasthan.gov.in या www.reetbser.com को लॉगिन करे|

साइट के होम पेज पर “REET 2017 (Admit Card)” के लिंक पर क्लिक करे|

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्य पेज खुलेगा, वहाँ अपनी सभी जानकारी भरे और सब्मिट बटन पर क्लिक करे|

आपका एडमिट कार्ड आपके सामने है|

अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करे|

याद दिला दें की परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें के दौरान एक फोटो आईडी प्रूफ को साथ में लेकर जाए| फोटो आईडी प्रूफ ना होने की एवज में आपको परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा|

एग्जाम में 150 प्रश्न होंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप है| छात्रों को परीक्षा को पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है| ST केटेगरी के लिए 36 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है| परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट को बोर्ड की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा, जो आने वाले 3 साल के लिए मान्य रहेगा|

ये भी पढ़े- मद्रास यूनिवर्सिटी UG, PG नवंबर 2017 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे जारी|

Delhi Police SI, CAPF और CISF ASI पेपर II के परिणाम जारी, ऐसे देखे एग्जाम के मार्क्स

लगभग 9.80 लाख उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है और प्रवेश पत्र के जारी होने पर साइट पर लोड बढ़ने से साइट काफी स्लो खुल रही है| जिसके कारण उमीदवारों को अपना हॉल टिकट जारी डाउनलोड नहीं कर पा रहे है| छात्रों से अनुरोध है की अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए थोड़ा शांत रहे और थोड़े समे के बाद फिर से कोशिश करे|

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017: वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 परिणाम जारी|

$
0
0

RPSC 2nd Grade Sr Teacher Result 2017: राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 (Sr. Teacher Gr II Comp. Exam) के परिणामों का ऐलान कर दिया है| सभी कैंडिडेट्स एग्जाम के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है| ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए राजस्थान राजस्थान संघ लोक सेवा सेवा आयोग ऑफिसियल को लॉगिन करें|

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017: वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 परिणाम जारी|

आपको बता दें की 3 फरवरी को विज्ञान तथा 4 फरवरी को पंजाबी सब्जेक्ट के एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा की गई थी| समूह 2 परीक्षा के परिणाम जारी हुए है| आपको बता दें की विज्ञान विषय के लिए 1 जुलाई 2017 को तो वही पंजाबी विषय के लिए 7 जुलाई 2017 को परीक्षा हुई थी| जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार लिस्ट में दिए हुई सभी कैंडिडेट के नाम अस्थायी यानि की प्रोविजनल है|

चयनित कैंडिडेट्स को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा| प्रोविजनल तौर पर सफल हुए उमीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाईट www.rpsc.rajasthan.gov.in से यह एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है| आवेदन भरने की आखरी तारीख 16.02.2018, शाम 06.00 बजे तक है| आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटा फॉपी देनी होगी| आवेदन पत्र के जमा होने बाद आयोग सभी उमीदवारों की योग्यता की जाँच करेगा| इसके बात ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी|

ये भी पढ़े- CSBC Bihar Police Result 2017: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम हुए जारी

BSER REET Admit Card 2018: जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करे डाउनलोड

जाने कैसे करें वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 का रिजल्ट?

राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को लॉगिन करे, जो यह है https://rpsc.rajasthan.gov.in/

होम पेज पर दिख रहे “Result Preamble and Cutoff Marks for Sr. Teacher Gr II Comp. Exam 2016” लिंक पर क्लिक करें|

लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी|

फाइल के ओपन होने पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़े और नीचे इसी फाइल में चुने गए उमीदवारों की लिस्ट दी गई है|

अपने एडमिट कार्ड के दिए गए रोल नंबर को मिलाए|

आगे इसी फाइल में एग्जाम कटऑफ भी दी गई है|


AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

$
0
0

ऑल इंडिया मेडिकल साइन्सस, (AIIMS) नई दिल्ली ने AIIMS MBBS 2018 एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| इस साल एंट्रेंस एग्जाम 26 और 27 मई 2018 को आयोजित होंगी| यह परीक्षा ऑनलाइन बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित होगी| इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट के जरीके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है| यह है आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org.

AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो जाएँगी| कैंडिडेट एक महीने के भीतर आवेदन कर सकते है| 5 मार्च 2018 है आखरी तारीख| हर साल यह एंट्रेंस एग्जाम नई दिल्ली और अन्य 8 AIIMS में MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित करवाई जाती है| आपको बता दें की नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) AIIMS में दाखिला लेने के लिए यह एग्जाम होता है| आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म बोर्ड के द्वारा अपलोड करवाए जाते है| जिसे हर उमीदवार को परीक्षा में भाग लेने के लिए भरना होता है|

AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

आवेदन के साथ उमीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ फीस भी जमा करवानी होगी| कैंडिडेट एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से कर सकते है| ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने का आखरी समय 5 मार्च शाम 5 बजे तक है| सभी कैंडिडेट को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ़ ले तथा एप्लीकेशन फॉर भरते समय अपने साथ अभी जरुरी दस्तावेज़ साथ रखे|

ये भी पढ़े- RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017: वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 परिणाम जारी|

CSBC Bihar Police Result 2017: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम हुए जारी

ऑफिसियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में आप आवेदन प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट, फोटोज और डिजिटल हस्ताक्षर, ऑनलाइन अपलोड करने से संबंधित सारी जानकारी पढ़ सकते है| कैंडिडेट एग्जाम सेंटर भी चुन सकते है, नोटिफिकेशन में दिए गए एग्जाम सेंटर के से इसका चुनाव करे| आयोग की तरफ से उमीदवार को ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर एलॉट होगा|

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

$
0
0

GATE 2018 Answer Key: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी की ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) के पहले चरण के एग्जाम 3 तथा 4 फरवरी की आयोजित हुए थे| खबरों के अनुसार आयोग जल्द ही प्रेमिलिम्स एग्जाम की उत्तर कुंजी जारी करेगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस बार गेट 2018 के एग्जाम इस बार दो चरणों के तहत आयोजित किए जा रहे है| पहले चरण के एग्जाम बीते रविवार को सम्पन हुए है|

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

वही दूसरे चरण के एग्जाम 10 और 11 फरवरी को होंगे| गेट 2018 के दोनों चरण के पेपर होने के कुछ समय बाद ही बोर्ड सॉल्व पेपर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा| आपको बता दें की गेट 2018 के परीक्षा के परिणामों का ऐलान 17 मार्च 2018 को होगा|

आपको बता दें की हर साल GATE परीक्षा कर आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरू और अन्य 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) के द्वारा जाता रहा है| एक बार उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड और रोल नंबर की सहायता से गेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सॉल्व पेपर को चेक कर पाएंगे| गेट 2018 की उतर कुंजी देखने के लिए आपको gate.iitg.ac.in पर लॉगिन करना होगा| नीचे दिए दिशा-निर्देशों का पालन कर अपनी उत्तर पुस्तिका को कम से कम समय में देख पाएंगे|

आइए जानते है की कैसे करे GATE Answer Key 2018 चेक 

  • GATE 2018 की ऑफिसियल साईट को लॉग इन करे gate.iitg.ac.in
  • साईट पर लॉग इन करने के लिए अपनी आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करे|
  • इसके बाद जरुरी जानकारी को भरे ओर सबमिट का बटन दबाए|
  • इसके बाद आपको उतर कुंजी देखने के लिए फीस जमा करवानी होगी|
  • अब आप अपनी एग्जाम की सोल्व कॉपी को देख सकते है|

ये भी पढ़े- AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017: वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II प्रतियोगी परीक्षा 2016 परिणाम जारी|

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र

$
0
0

KVS Admit Card 2018 केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लोअर और अपर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए होने वाले ऐसा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है| सभी छात्र अपने हॉल टिकट केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है| आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक हजार से भी अधिक खाली पड़े LDC, UDC और अन्य गैर-शिक्षक पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करने जा रही है|

KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र

फाइलिंग ऑफिसर्स काडर, लाइब्रेरियन और अन्य गैर-शिक्षक पोस्ट पर रिक्रूटमेंट एग्जाम ऑनलाइन होगा| एग्जाम 19, 23 और 26 फरवरी को होंगे| जिन कैंडिडेट ने केवीएस रिक्रूटमेंट 2018 के लिए आवेदन किया था वह सभी अब अपने केवीएस एडमिट कार्ड www.kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते है|

आपको यद् दिला दें की केवीएस ें पदों पर कैंडिडेट की भर्ती करेगा LDC, UDC, स्टेनोग्राफर (ग्रेड II), हिंदी ट्रांस्लेटर, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, एडमिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनैंस ऑफिसर और असिस्टेंट कमीश्नर तथा अन्य पदों पर| आइए चलते है और जानते है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सही और सुरक्षित तरीका|

इस वेबसाइट पर लॉगइन करें www.kvsangathan.nic.in

साइट के होम पेज पर ‘ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करे|

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नोटिफिकेशन आएगा, जिसे ध्यान से पढ़े|

आप केवीएस के एडमिट कार्ड को दो तरह से डाउनलोड कर सकते है|

नए कैंडिडेट एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे तथा हॉल टिकट डाउनलोड करें|

वही पुराने उमीदवार को अपना एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर और जन्म तिथि सबमिट करनी होगी|

जन्मतिथि का प्रयोग बतौर पासवर्ड (DDMMYYYY फॉर्मैट में) करना होगा।

डिटेल्स को भरकर सुमित करें|

सबमिट करने पर एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा|

अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए प्रिंट के बटन पर क्लिक करें|

ये भी पढ़े- आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने पर चार्ज के साथ देना होगा 18% जीएसटी, पढ़े ये पूरी रिपोर्ट

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

IBPS SO Mains Result 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा के परिणाम हुए जारी

$
0
0

IBPS SO Mains Result 2018: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की मेन्स परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है| मेन्स परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र अपना एग्जाम रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। 1315 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी| जनवरी महीने में ही प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे| आज आयोग ने मेन्स परीक्षा के परिणाम का ऐलान कर दिया है| बता दें की मेन्स की परीक्षा ऑनलाइन 28 जनवरी 2018 को आयोजित की गई थी| एग्जाम के रिजल्ट आज श्याम को तकरीबन 5 बजे अपलोड किए गए| इस परीक्षा के लिए भारी संख्या में कैंडिडेट ने आवेदन किया था|

IBPS SO Mains Result 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा के परिणाम हुए जारी

इस वेबसाइट को लॉगिन करे www.ibps.in.

होम पेज पर दिए गए ‘CRP SPL-VII – Recruitment of specialist officers’ लिंक लिंक पर क्लिक करें|

आपकी स्क्रीन पर दिख रहे ‘CRP SPL-VII – RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS मेन्स परीक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें|

लिंक पर क्लिक करने के बाद डिटेल्स भरे और सबमिट करें|

जानकारी सबमिट करने पर आपका एग्जाम रिजल्ट स्क्रीन पर होगा|

एग्जाम रिजल्ट की कॉपी का प्रिंट निकल ले|

बता दें की मेन्स की परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा| जिसके लिए बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड और इंटरव्यू का पूरा सेडुल तथा तारीख का ऐलान किया जाएगा| यह बता दें की इंटरव्यू राउंड फरवरी महीने में ही आयोजित किया जा सकता है|

स्पेशलिस्ट ऑफिसर ें पदों पर होनी है भर्ती- I.T. ऑफिसर (स्केल-I), एग्रीकल्चरर फील्ड ऑफिसर (स्केल-I), राजभाषा अधिकारी (स्केल-I), लॉ ऑफिसर (स्केल-I), एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I) और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) के रिक्त पद शामिल हैं।

ये भी देंखे- KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

MP Vyapam Police Constable Final Result 2017: यहाँ देखे एग्जाम के रिजल्ट और कटऑफ

$
0
0

MPPEB, MP Vyapam Police Constable Final Result 2017: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश (व्यापम) ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2017 के फाइनल परिणामों की घोषणा कर दी है| कैंडिडेट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के देख सकते है| सभी छात्रों को बता दें की सहायक उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम अपलोड किए जा चुके है|

MP Vyapam Police Constable Final Result 2017: यहाँ देखे एग्जाम के रिजल्ट और कटऑफ

बता दें की इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम 19 अगस्त से 28 सितंबर 2017 तक आयोजित किया गया था| पहले राउंड के परिणाम 13 दिसंबर 2017 को तो वही दूसरे राउंड के परिणाम 7 फरवरी 2017 को जारी हुए| बता दें की पहले चरण के एग्जाम में 70535 कैंडिडेट सफल हुए थे| जिन्होंने दूसरे चरण के की परीक्षा में भाग लिया था| जिसके नतीजे आज जारी किए जा चुके है| आइए जानते है की कैसे करें परीक्षा के परिणाम चेक|

परीक्षा के परिणाम देखें के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए www.vyapam.nic.in

होम पेज खुलने पर रिजल्ट की केटेगरी पर क्लिक करें|

आपकी स्क्रीन पर ‘Police Constable Recruitment Test – 2017 – (Final Result)’ लिंक दिखेगा| इस पर क्लिक करें|

इसके बाद ‘Head Constable & Asstt. Sub Inspector Computer’ लिंक पर क्लिक करे और पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर देखे|

ये भी देखे- IBPS SO Mains Result 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा के परिणाम हुए जारी

KVS Admit Card 2018: LDC, UDC और अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र

GATE 2018 Answer Key: गेट एग्जाम उतर कुंजी ऐसे करें चेक

AIIMS MBBS 2018 Application Form: एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऑनलाइन करें अप्लाई

अगर आप एग्जाम रिजल्ट से जुडी अन्य जानकारी पढ़ना चाहते है तो रिजल्ट केटेगरी में रिजल्ट नोट के लिंक पर क्लिक करे| आपको यहाँ रिजल्ट से जुडी सभी जानकारी तथा कटऑफ की जानकारी भी मिल जाएगी| आपको बता दें की बोर्ड ने सहायक उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) एवं आरक्षक संवर्ग के अलावा सिपाही (GD), सिपाही (TRADE) और होम गार्ड (GD) परीक्षा के परिणाम जारी किए गए है| रिक्रूटमेंट से जुडी ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहे|

Viewing all 337 articles
Browse latest View live




Latest Images