Quantcast
Channel: शिक्षा | Dekh News Hindi
Viewing all 337 articles
Browse latest View live

Gate 2018 Score Card गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड

0
0

Gate 2018 Score Card गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड: गेट परीक्षा 2018 के परिणाम तो पहले ही जारी किया जा चुके है और अब आज गेट 2018 स्कोर कार्ड जारी किए जाएँगे| बता दें की गेट एग्जाम के रिजल्ट 17 मार्च 2018 को जारी किए गए थे, जिसके बाद सभी छात्रों को गेट के स्कोर कार्ड का बेसब्री से इंतजार है| जिन कैंडिडेट्स ने गेट क परीक्षा दी थी वे सभी गेट 2018 के स्कोर कार्ड आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जो की ये है gate.iitg.ac.in.

Gate 2018 Score गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड

उम्मीदवारों को बता दें की गेट स्कोर कार्ड अगले तीन सालों तक मान्य होने, गेट के स्कोर कार्ड कैंडिडेट्स 31 मई 2018 से पहले तक ही डाउनलोड कर पाएँगे| गेट काउंसिलिग प्रॉसेस भी जल्द ही शुरू होंगे| काउंसलिंग की डेट और पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा|

इराक के मोसुल से लापता 39 भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि, सुषमा स्वराज ने दिया संसद में बयान

हाउ टू चेक गेट स्कोर्स

सबसे पहले लॉगइन करें gate.iitg.ac.in पर।

साइट के होम पेज पर गेट 2018 स्कोर्स के लिंक पर क्लिक करे|

फिर अपनी यूजर आईडी से लॉगिन करें|

इसके बाद अपने स्कोर्स को चेक करे|

इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र जिन्हे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना है की काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग संस्थान जैसे IITs, NITs, IISc Bangalore, GFTIs और अन्य में अलग-अलग अप्लाई करना होगा| बता दें की IITs GATE 2018 के लिए काउंसिलिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) के माध्यम से होंगी|

World Sparrow Day विश्व गौरैया दिवस निबंध, कविता

यह एग्जाम एक ही सेशन में आयोजित हुई थी, इस परीक्षा में प्राप्त किए गए कुल अंको के बेस पर गेट 2018 के स्कोर्स की गणना होगी। जबकि जो एग्जाम कई सेशन में हुई थी, उसमें नॉर्मलाइज्ड मार्क्स की गणना होगी। याद दिला दें की गेट 2018 के स्कोर कार्ड वेबसाइट पर केवल 31 मई 2018 तक ही उपलब्ध होंगे| आखरी तारीख के के बाद गेट 2018 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 500 रूपये की फीस देनी होगी|


केनरा बैंक पीओ रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट

0
0

केनरा बैंक पीओ रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट: केनरा बैंक ने पीओ एग्जाम 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए है| बता दें की केनरा बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 450 खाली पड़े पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था| बैंक ने पिछले साल जनवरी महीने में प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया था और पीओ की ऑनलाइन परीक्षा 4 मार्च 2018 को करवाई थी| इस एग्जाम को पास करने वाले छात्र अब अब ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के राउंड से होकर गुजरेंगे| बता दें की इस परीक्षा में कुल 1397 कैंडिडेट्स का चुनाव हुआ है| अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है|

केनरा बैंक पीओ रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट

– सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाएं.

– अब करियर लिंक पर क्लिक करें.

– अब दिए गए “RP-2/2017 – Recruitment of Probationary Officers in JMGS-I on completion of specially designed PGDBF Course” लिंक कर क्लिक करें.

– अब दिए गए “RP 2/2017-PROBATIONARY OFFICERS (PGDBF) – LIST OF
PROVISIONALLY SELECTED CANDIDATES FOR GROUP DISCUSSION AND INTERVIEW New “लिंक पर क्लिक करें|

भारत ने पोखरण में किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

– अगले पेज पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा|

केनरा बैंक के अनुसार पीओ के ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू की डेट और पूरे शेडूल को जल्द ही जारी किया जाएगा| इसके बारे में क्वालीफाई कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएँगे|

अनारक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवार यह ध्यान रख सकते हैं कि जीडी और साक्षात्कार के समय भारत सरकार के प्रारूप के अनुसार उम्‍मीदवार के पास वैध जाति / पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र होना चाहिए|

छत्तीसगढ़: थाने में सब इंस्पेक्टर ने सीनियर पुलिस ऑफिसर को डंडे से पीटा, देखे ये वीडियो-

केनरा बैंक में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I की केटेगरी में ये नियुक्तियां होनी हैं। आवेदक की नियुक्ति पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंस (PGDBF) कोर्स पूरा करने के बाद ही होगी। कोर्स पूरा होने के बाद बैंक में नौकरी पक्की होने पर कैंडिडेट्स को 23700-42020 रुपये का सैलरी मिलेगी। बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 09.01.2018 से 31.01.2018 के बीच हुई थी।

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018, फिजिकल टेस्ट, RRB New Exam Pattern Details in Hindi

0
0

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018, फिजिकल टेस्ट, RRB New Exam Pattern Details in Hindi: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ समय पहले ही ग्रुप डी की 62 हजार से अधिक खाली पढ़े पदों के लिए विज्ञापन दिया था| जिसके तहत भारत में नागरिक जो इस रेलवे की नोकरी के लिए इछुक है अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते है| रेलवे उम्मीदवारों का चुनाव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से तथा शारीरिक दक्षता के आधार पर करेगा| रेलवे ने  अपने पुराने एग्जाम पैटर्न और फिजिकल में बड़ा बदलाव किया है| जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तृत रूप में मिलेगी|

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018, फिजिकल टेस्ट, RRB New Exam Pattern Details in Hindi

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018

रेलवे के 16 जोन में टोटल 62 हजार से अधिक खाली पढ़े ग्रुप डी के पदों को भरने का काम रेलवे जल्द ही शुरू होगा| रेलवे ग्रुप दी की जॉब के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पहले रेलवे ग्रुप ग्रुप डी के एग्जाम में सफल होना होगा| रेलवे ग्रुप डी का पहले 100 मार्क्स का एग्जाम होता था| ये परीक्षा ऑफलाइन चयनित अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित होती थी| लेकिन इस बार रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को ऑनलाइन करवाने वाला है| फ़िलहाल अभी ग्रुप डी की एग्जाम डेट जारी नही की गई है| हाँ, लेकिन रेलवे ने ग्रुप डी का नया एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है|

महाराष्ट्र: सूचना के अधिकार के तहत उजागर हुआ ‘चूहा घोटाला’

  • रेलवे ग्रुप डी का 1 घंटे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा|
  • एग्जाम में 75 प्रशन होंगे|
  • सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे| ये क्वालीफाइंग मार्क्स हर केटेगरी के लिए अलग-अलग तय किए गए है जैसे ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत|
  • ग्रुप डी की परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
  • इस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर रेलवे एग्जामिनेशन बोर्ड कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा|
  • रेलवे ग्रुप डी में एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी| (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। )

आरआरबी ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 
– एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
– चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए 
– एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
– पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

केनरा बैंक पीओ रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट

रेलवे ग्रुप डी न्यू सिलेबस 2018

पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े  प्रश्न पूछे जाएंगे। तैयारी के लिए उम्मीदवार पिछले सालों के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर सॉल्व करें। नौंवी और 10वीं की किताबों पर खास फोकस करें। मैथ्स के लिए उम्मीदवार नंबर सिस्टम, प्रतिशत, हानि-लाभ, सिंपल व कपाउंड इंटरेस्ट, एलजेब्रा आदि पर अपनी पकड़ मजबूत करें।

बता दें की रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रुप डी एग्जाम 2018 की डेट से एक हफ्ते पहले ई-एडमिट कार्ड करेगा| जिन्हें आप अपना नाम, जन्म तिथि आदि की जानकारी सबमिट करके डाउनलोड कर पाएंगे| रेलवे ग्रुप डी से जुडी ताजा अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ और ऑफिसियल वेबसाइट को भी समय-समय पर चेक करते रहे|

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट

0
0

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) टियर 1 परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है| जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है| बता दें की सीडीएस का एग्जाम पिछले महीने की 4 तारीख को कई एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित किया गया था|

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट

बता दें की इस एग्जाम में कुल 8261 पास हुए है| अब सभी सफल उमीदवार इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लेंगे| बता दें की हर साल संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाता है| यूपीएससी सीडीएस 1 और 2 में क्वालीफाई होने वाले छात्र साल 2019 में शुरू होने वाले कोर्सेज में एडमिशन लेंगे|

लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस

यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीडीएस का एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए www.upsc.gov.in पर विजिट करें|

साइट खुलने के बाद होम पेज पर “Written Result: Combined Defence Services Examination (I), 2018” के लिंक को सर्च करे और उस पर क्लिक करें|

आपके सामने एक पीडीएफ लिंक आएगा ‘Combined Defence Services Examination (I), 2018’ करके इस पर क्लिक करें|

इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही क्वालीफाई कैंडिडेट्स की एक लिस्ट ओपन होगी| जिसमे पास हुए छात्रों के रोल नंबर होंगे|

इसी लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें|

इस परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल 2018 से पहले इंडियन आर्मी की रिक्रूटिंग वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in करवाना होगा|

रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उमीदवारों का एसएसबी इंटरव्यू होगा| जिसकी जानकारी और शेडूल के बारे में मेल करके बता दिया जाएगा|

Karnataka Assembly Election 2018 Date: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

इन कोर्सेज में होगा दाखिला:
Indian Military Academy, Dehradun 146th Course- जनवरी 2019
Indian Naval Academy, Ezhimala, Kerala, Course- जनवरी 2019
Air Force Academy, Hyderabad (Pre-Flying) Training Course (205 F(P)- फरवरी 2019
Officers Training Academy, Chennai 109th SSC Course (NT)(for Men)- अप्रैल 2019
Officers Training Academy, Chennai, 23rd SSC Women (Non-Technical)- अप्रैल 2019

जिन छात्रों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरुरत नहीं है| अगर किसी भी कैंडिडेट को लॉगिन करने में कोई परेशानी आती है तो dir-recruiting6-mod@nic.in पर अपनी ई-मेल करें| परीक्षा में असफल हुए कैंडिडेट्स की मार्क शीट वेबसाइट पर OTA के फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के अंदर अपलोड कर दी जाएगी|

सीबीएसई: 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर होंगे फिर से, तारीखों का ऐलान जल्द

0
0

सीबीएसई: 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर होंगे फिर से, तारीखों का ऐलान जल्द: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने 10वीं कक्षा की मैथ और 12वीं क्लास की इकोनॉकिक्‍स की परीक्षा को दोबारा से करवाने का फैसला लिया है| सीबीएसई ने इन सब्जेक्ट की पुनः परीक्षा के ऐलान के साथ ही बताया की जल्द ही बोर्ड एग्जाम की डेट भी जारी करेगा| सीबीएसई ने बताया की नई तारीखों क ऐलान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा| सबसे बड़ी है की आज ही 10वीं क्लास का गणित का पेपर हुआ है, वही 12वीं कक्षा का इकोनोमिक्स का पेपर 26 तारीख को आयोजित हुआ था|

सीबीएसई की 10वीं की गणित की और 12वीं की इकोनॉकिक्‍स का एग्जाम होगा दोबारा से, तारीखों का ऐलान जल्द

ऐसा माना जा रहा है की पेपर लीक होने की खबरों की वजह से ये निर्णय लिया गया| दिल्ली के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेपर लीक होने की बात को स्वीकार किया था| वही सीबीएसई ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया था|

भारतीय रेलवे की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप घर बैठे कमा सकते है 10 लाख रूपये

बता दें की साल 2018 में आयोजित हो रही सीबीएसई की परीक्षा की लीक होने की खबरों की वजह से बोर्ड विवादों में आ गया है| ये बात खुद छात्रों ने बताई| अकाउंटैंसी के पेपर लीक होने की शिकायत के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संबंधित अधिकारियों इस मामले की करने की मांग की थी|

 

अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, देखे ये वीडियो

हलाकि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की किसी भी सब्जेक्ट की परीक्षा के लीक होने की खबरों का खंडन किया था| लेकिन जिस प्रकार से सीबीएसई ने दो सब्जेक्ट के एग्जाम को दोबारा से करवाने का फैसला किया है, उससे तो ये साफ जाहिर होता है की परीक्षा ओट लीक हुई थी| फिर चाहे सीबीएसई बोर्ड माने या ना माने|

CBSE Paper Leak 2018: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

0
0

CBSE Paper Leak 2018: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीबीएसई के पेपर लीक मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्वाश दिलाया है की जो भी लोग पेपर लीक केस में शामिल है उन्हें सख्त से सख्त सज़ा दी जाएगी| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस घटना पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर इस मामले पर अफ़सोस जताया| मैं बच्चों और उनके परिवार की परेशानी भलीभांति समझता हूं।

CBSE Paper Leak 2018: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

सीबीएसई पेपर लीक केस 2018

जावड़ेकर ने कहा की मैं समझ पा रहा हूँ की बच्चों को इस समय कितनी परशानी का सामना करना पड़ रहा है| मैं इस बात का भरोसा दिलाता हूँ की जो भी लोग इस घटना में शामिल है उन्हें किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा| सीबीएसई पेपर लीक केस के आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे| जब से मुझे सीबीएसई पेपर लीक मामले के बारे में पता चला है मैं भी ठीक से सो नहीं पाया हूं आखिर में भी मैं भी एक पिता हूं।

दिल्ली में बिजली हुई सस्ती, फिक्स चार्ज में भारी बढ़ोत्तरी

बता दें की सीबीएसई पेपर लीक मामले की जाँच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है| इस केस में अभी तक एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जो दिल्ली के राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर चलाता है| गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विक्की बताया जा रहा है| जो विक्की विद्या कोचिंग सेंटर चलाता है और वो खुद छात्रों को गणित और अर्थशास्त्र का सब्जेक्ट पढ़ाता है|

सूत्रों के अनुसार विक्की को सीबीएसई पेपर लीक केस का मास्टरमांइड बताया जा रहा है| ये भी खबर है की पेपर लीक की एवज में हर छात्र से हजारो रूपये की रकम वसूली जाती थी|

पोर्न देख, अपनी ही कजिन बहन का किया रेप

इस केस में पुलिस को दस स्टूडेंट्स पर भी शक है| जिन छात्रों पर पुलिस कर शक है, ऐसा बताया जा रहा है की इन्हे ही सबसे पहले व्हाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजा गया था| पुलिस अभी इन छात्रों के नंबर निकालने में जुटी है|

CBSE 10th, 12th Class Re-Exam 2018 Date: सीबीएसई ने जारी की एग्जाम की नई तारीख

0
0

CBSE 10th, 12th Class Re-Exam 2018 Date: सीबीएसई ने जारी की एग्जाम की नई तारीख: सीबीएसई ने दोबारा से होने वाली परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है| मीडिया से बात करते हुए शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने सीबीएसई एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया| बता दें की सीबीएसई की 12वीं क्लास का अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल 2018 को आयोजित होगा| सीबीएसई ने 10वीं की गणित परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है|

CBSE 10th, 12th Class Re-Exam 2018 Date: सीबीएसई ने जारी की एग्जाम की नई तारीख

शिक्षा सचिव ने कहा की 10वीं की गणित की परीक्षा होगी भी या नहीं, इस पर निर्णय सीबीएसई पेपर लीक केस की जाँच पूरी होने के बाद बताया जाएगा| जरुरत पढ़ने पर ही दिल्ली और हरियाणा की 10वीं क्लास का मैथ का पेपर करवाया जाएगा| सीबीएसई के द्वारा दोबारा से एग्जाम करवाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है|

CBSE Paper Leak 2018: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

सीबीएसई पेपर लीक केस में पुलिस ने 10 व्हाट्ऐप ग्रुप्स के नंबरों की पहचान कर ली है| पुलिस ने इन ग्रुप्स के एडमिन्स से पूछताछ कर पता लगाया गया है की लीक प्रश्न पत्र, ग्रुप्स में शेयर किया गया था| हर ग्रुप में 50-60 लोग सदस्य है| पुलिस ने गुरुवार को सीबीएसई पेपर लीक केस में एक आरोपी विक्की हिरासत में लिया था|

-12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 25 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी। फिलहाल 10वीं की गणित परीक्षा नहीं होगी।

-पुलिस ने उन 10 व्हाट्स ऐप ग्रुप्स के एडमिन से पूछताछ की है। पूछताछ में पता चला है कि लीक प्रश्न पत्र, 10 ग्रुप्स में सर्कुलेट हुए थे और हर ग्रुप में 50-60 लोग थे। वहीं शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप आज मीडिया को सम्बोधित किया।

-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियो ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेटर लिखा। पत्र में शिक्षा मंत्रियों के लिए दिनभर का शिक्षा सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया है ताकि ऐसे पेपर लीक मामले फिर से ना हो।

-छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रोटेस्ट किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रीत विहार में कार्यालय के बाहर बैरीकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन इन्हें हटा दिया गया।

सीबीएसई 12वीं कक्षा का हिन्दी का पेपर लीक होने की खबर, CBSE ने नोटिस जारी किया

0
0

सीबीएसई 12वीं कक्षा का हिन्दी का पेपर लीक होने की खबर, CBSE ने नोटिस जारी किया: सीबीएसई क्लास 12वीं का अर्थशास्त्र और 10वीं का गणित का पेपर लीक होने की वजह से सीबीएसई पहले ही विवादों में चल रही है| ऐसे में सीबीएसई के एक और पेपर की लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है| सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब और व्हाट्स ऐप पर 12वीं का हिन्दी (ऐच्छिक) का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है| बता दें की सीबीएसई ने ऐसे सिरे से खारिज कर दिया है| सीबीएसई ने कहा है की जो पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो या तो पिछले साल का है या फिर नकली है|

सीबीएसई 12वीं कक्षा का हिन्दी का पेपर लीक होने की खबर, CBSE ने नोटिस जारी किया

सीबीएसई 12वीं कक्षा का हिन्दी का पेपर लीक होने की खबर

सीबीएसई बोर्ड ने सभी छात्रों, माता-पिता और संबंधित लोगों के लिए एडवाइसरी जारी की है की पेपर लीक की किसी भी खबर पर विश्वाश ना करे| बता दें की सीबीएसई की तरफ से पेपर लीक की खबरों के बीच एक नोटिस भी जारी किया है| नोटिस में बताया गया है की कक्षा 12वीं का हिंदी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है| जो ये खबरे चल रही है वो सब झूठ है| सभी लोगो को सूचित किया जाता है की सोशल मीडिया में चल रही 12th क्लास के हिंदी के पेपर की लीक ही खबरे गलत है|

CBSE 10th, 12th Class Re-Exam 2018 Date: सीबीएसई ने जारी की एग्जाम की नई तारीख

 

सीबीएसई 12वीं कक्षा का हिन्दी का पेपर लीक होने की खबर, CBSE ने नोटिस जारी किया

 

बता दें की सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास का अर्थशास्त्र दोबारा से होगा जिसकी डेट भी जारी की जा चुकी है| वही 10वीं के गणित विषय की परीक्षा जुलाई महीने में होने सम्भावना जताई गई है| शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप बताया की अभी तक की जाँच में पता चला है की दसवीं के गणित का पर्चा लीक दिल्ली और हरियाणा का ही लीक हुआ है| सीबीएसई पेपर लीक से जुड़े अब तक दो केस दर्ज किए जा चुके है| दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जाँच करते हुए छात्रों एवं ट्यूशन देने वाले शिक्षकों सहित करीब 60 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है|


बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: अप्रैल के अंत में जारी हो सकते है 10वीं कक्षा के परिणाम

0
0

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: अप्रैल के अंत में जारी हो सकते है 10वीं कक्षा के परिणाम: बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास के एग्जाम आयोजित करवाए जा चुके है| बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है| इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 17 लाख 70 हजार 42 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था| सभी छात्रों को सलाह दी जाती है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देखस सकते है| ऐसी खबरे है की बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2018 अप्रैल महीने के अंत में घोषित कर दिया जाएगा|

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: अप्रैल के अंत में जारी हो सकते है 10वीं कक्षा के परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB bihar board result 2018) अप्रैल महीने के अंत में परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर सकता है| बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास का रिजल्ट आप बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते है| बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है की बिहार बोर्ड मैट्रिक (bihar board matric 2018) की कॉपियों के मूल्यांकन की तारीख को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है|

CBSE 10th, 12th Class Re-Exam 2018 Date: सीबीएसई ने जारी की एग्जाम की नई तारीख

(बीएसईबी) बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2018

बता दें की इससे पहले बिहार मैट्रिक मूल्यांकन की अंतिम तिथि 29 मार्च तय की गई थी| जिसे अब बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है| अगर इस डेट तक बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की कॉपियों की जाँच कर ली जाती है तो परीक्षा के परिणामों का ऐलान अप्रैल के आखिर में या फिर मई के शुरूआती दिनों के जारी कर दिए जाएँगे|

बोर्ड बोर्ड ने कॉपियों की सही ढंग से जाँच करवाने के लिए राजयभर में कई केंद्रों का निर्माण किया है| बता दें की दसवीं कक्षा की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम सीसीटीवी की निगरानी में किया जा रहा है| जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्य की निगरानी में लगाया गया है| किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है|

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018, फिजिकल टेस्ट, RRB New Exam Pattern Details in Hindi

कैसे चेक करें बिहार दसवीं कक्षा का परिणाम

  • बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.bih.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • अगला पेज खुलने पर Bihar Board 10th Results 2018 को सिलेक्ट करें।
  • फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड वहां पर डाले।
  • फिर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

अभी तक बिहार बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट के जारी होने से जुड़ी कोई भी आधिकारिक डेट नहीं बताई है| जैसे ही बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुडी कोई भी ताजा अपडेट आती है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सूचित करेंगे|

भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा

0
0

भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा: सीबीएसई ने दलित संगठनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद के चलते पंजाब में बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है| बता दें की पंजाब में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की बोर्ड के एग्जाम सोमवार को होने वाले थे| जिन्हे सीबीएसई ने अभी के लिए कैंसिल कर दिया है| बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया की सीबीएसई जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा|

भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा

बता दें की आज देशभर में दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद बुलाया है, जिसका सबसे अधिक असर उत्तर भारत के पंजाब राज्य में देखने मो मिला| पंजाब सरकार ने राज्य में यातायात और इंटरनेट सेवा को बंद करने का भी निर्णय लिया| राज्य में सुरक्षा के मद्देनजर सेना और अर्धसैनिकों बालों के जवानों को तैनात किया गया है|

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: अप्रैल के अंत में जारी हो सकते है 10वीं कक्षा के परिणाम

भारत बंद को ध्यान में रखते हुए पंजाब में स्कूल, कॉलेज को भी बंद रखा गया है| पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपवाह फैलाने वालों को ध्यान में रखते हुए राज्य में रविवार शाम पांच बजे से आज रात 11 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है|

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सार्वजनिक और निजी वाहन की सेवाएं निलंबित रखा गया है| भारत बंद के दौरान बैंक भी बंद रहेंगे| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद ये आदेश जारी किए गए की-

भारत बंद लाइव अपडेट: एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ सड़को पर उतरे लोग

राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट को नियुक्त करने के फैसला लिया है| पंजाब के सीएम ने लोगों से संयम बरतने को कहा है| उन्होंने अनुसूचित जाति के सदस्यों से खासतौर से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है|

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा

0
0

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा: सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा का एग्जाम दे रहे सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है, सीबीएसई ने ऐलान किया है की सीबीएसई की 10वीं क्लास का गणित का एग्जाम दोबारा से नहीं करवाया जाएगा| इस फैसले से तकरीबन 17 लाख से अधिक छात्रों को सुकून मिला है| शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने बताया की सीबीएसई पेपर केस की प्राथमिक जाँच के आधार पर और सभी स्टूडेंट्स के हितों रखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने निर्णय लिया है की दसवीं कक्षा का गणित का पेपर फिर से आयोजित नहीं करवाया जाएगा|

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा

बता दें की 10वीं की गणित परीक्षा 28 मार्च 2018 को आयोजित हुई थी| लेकिन सीबीएसई के पेपर लीक होने की खबर आने के बाद ये अटकले लगाई जा रही थी की सीबीएसई 10वीं की गणित परीक्षा को फिर से करवा सकता है| जिसपर सीबीएसई बोर्ड को अब फैसला लेना था जिसका सभी छात्र और उनके अभिभावक इंतजार कर रहे थे| जिनका अब इंतजार खत्म चूका है चूका है|

अमेरिका में H-1B वीजा की नई प्रक्रिया आज से शुरू, फर्जी आवेदनों पर लगाम लगाने की कोशिश

गुप्त सूचना के अनुसार परीक्षा की कॉपियों को देखने के बाद इस मामले पर निर्णय लिया गया है| बोर्ड ने बताया है की पेपर लीक के कारणों का कॉपियों पर किसी भी प्रकार से कोई फर्क नहीं पढ़ रहा है, जिससे इन्हे दोबारा से आयोजित करवाया जाए|

अब सीबीएसई 10वीं की गणित परीक्षा से असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है| दसवीं कक्षा में पढ़ने वालो के लिए आज सीबीएसई राहत की खबर लेकर आई है| बता दें की 12वीं की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाया जाएगा, जिसकी तारीख की घोषणा कुछ समय पहले ही सीबीएसई ने की थी| सीबीएसई पेपर लीक मामले के बाद दोबारा से आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए बोर्ड ने सभी एग्जामिनेश सेंटर्स पर मॉक ड्रिल भी की|

भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा

मॉक ड्रिल के तहत परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और प्रिंट करने के निर्देश दिए गए| बता दें की तकरीबन 4,453 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की और 4,138 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा का आयोजन हो रहा है| 10वीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल और 12वीं की 13 अप्रैल को होगी। वहीं रीएग्जाम 25 अप्रैल को करवाया जाएगा|

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018 | Bihar Board 12th Arts Result

0
0

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018 | Bihar Board 12th Arts Result: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा के परिणाम बिहार बोर्ड के द्वारा जल्द ही जारी कर दिए जाएँगे| बिहार बोर्ड की बारहवीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स जिन्होंने इस बार की परीक्षा में भाग लिया था वे सभी छात्र Bihar Board 12th Arts Result 2018 के घोषित होने के बाद बिहार एजुकेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते है| बिहार बोर्ड 12th क्लास आर्ट्स एग्जाम 2018 रिजल्ट कब जारी होने अभी कोई डेट जारी नहीं की गई है|

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018 | Bihar Board 12th Arts Result

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षाओं की उत्तर कुंजियों की जाँच शुरू कर दी है| उत्तर कुंजी को ठीक से जाँच ने के लिए 81 केंद्रों का गठन किया गया है| आर्ट्स की परीक्षा में बोर्ड के अधिकारियों ने 985 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में पकड़ा| गया जिले में 104 छात्रों को परीक्षा में से निष्काषित कर दिया|

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स के परिणाम मई के महीने में जारी किए जाने की उम्मीद जताई गई है| हलाकि बिहार बोर्ड 12th आर्ट्स रिजल्ट किस तारीख को जारी किए जाएँगे| इस बारे में बोर्ड ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है| लेकिन आप सभी छात्रों को बता दें की बोर्ड रिजल्ट के जारी होने से पहले अपनी साइट पर बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 से जुडी अपडेट जारी करता रहेगा| जिन्हे आप यहाँ पर और आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते है|

बिहार बोर्ड बारहवीं परीक्षा के परिणाम कैसे चेक करें

  • बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.bih.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • अगला पेज खुलने पर Bihar Board 12th Results 2018 को सिलेक्ट करें।
  • फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड वहां पर डाले।
  • फिर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

हम आपकी सुविधा के लिए जल्द ही एक डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में प्रदान करेंगे| जिसकी मदद से आप बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018 को बिना किसी परेशानी के कुछ ही समय में चेक कर पाएँगे|

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018: BSEB Intermediate Commerce Result

0
0

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018: BSEB Intermediate Commerce Result बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा 2018 के परिणाम जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा| जिन छात्रों ने इस साल आयोजित बिहार बोर्ड बारहवीं की कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा दी है| वे सभ छात्र बिहार एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी परीक्षा के परिणाम को चेक कर सकते है| ऐसा कहा जा रहा है की बिहार बोर्ड 12th क्लास के रिजल्ट मई के महीने में घोषित किए जाएँगे| हालांकि अभी बिहार 12वीं कॉमर्स रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं बताई गई है| लेकिन इस बात की उम्मीद जताई जा रही है की बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने से जुडी डेट और सूचना जल्द ही अपनी साइट पर अपलोड करेगा| जिन्हे आप नीच इस पोस्ट में पढ़ सकते है|

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018: BSEB Intermediate Commerce Result

 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स रिजल्ट 2018

बिहार बोर्ड बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा बिना किसी परेशानी के ठीक से आयोजित करवाई जा चुकी है| अब एग्जामिनेशन बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स की उत्तर पुस्तिका जाँचने का काम कर रहे है| जैसे ही मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा| बिहार बोर्ड सभी छात्रों के परिणामों को अपनी वेबसाइट कर देगा| परीक्षा और मूल्यांकन में किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसके लिए बोर्ड ने कई केंद्रों का निर्माण किया है| जिनपर सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है|

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स रिजल्ट 2018

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018: BSEB Intermediate Commerce Result

बीएसईबी 12th क्लास कॉमर्स परिणाम 2018

बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा के कॉमर्स परीक्षा के परिणामों को चेक करने के लिए नीचे दिए गए| दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़े और उन्हें फॉलो करे|

  • बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.bih.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • अगला पेज खुलने पर Bihar Board 12th Results 2018 को सिलेक्ट करें।
  • फिर अपना रोल नंबर और रोल कोड वहां पर डाले।
  • फिर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018 

बिहार बोर्ड से कॉमर्स के क्षेत्र से 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे, छात्र परीक्षा के परिणामों के जारी होने को लेकर परेशान हो सकते है| हम सभी छात्र को सलाह देते है की आप हमारी इस पोस्ट को समय-समय पर फॉलो करते रहे| हम जल्द ही इस पोस्ट में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स रिजल्ट 2018 से जुडी तमाम अपडेट से अवगत करवाते रहेंगे|

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018: UP 10th Class Result 2018

0
0

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018 2018: UP 10th Class Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं क्लास की परीक्षा सम्पन हो चुकी है| यूपी दसवीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र और छात्रा यूपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2018 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है| यूपी बोर्ड की मेट्रिक क्लास की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू ही थी और यूपी बोर्ड हाईस्कूल का आखरी एग्जाम 22 फरवरी को आयोजित हुआ था| इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 67,29,540 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था|

यूपी बार्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018: UP 10th Class Result 2018

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018

इस साल सूबे की योगी सरकार की सख्ती के खिलाफ 10 लाख छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया| यूपी बोर्ड 10th रिजल्ट 2018 कब जारी होगा| बता दें की यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 16 से 20 अप्रैल के बीच जारी हो सकता है| यूपी बोर्ड Xth एग्जाम 2018 परिणाम के जारी होने के बाद इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र ऑनलाइन अपना परिणाम चेक कर सकते है| इसके लिए आपको यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करना होगा|

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2018

यूपी मेट्रिक 2018 रिजल्ट से जुडी तमाम अपडेट के लिए इस पोस्ट को और ऑफिसियल वेबपेज को फॉलो करें| जैसे ही यूपी 10th क्लास रिजल्ट 2018 से जुडी कोई भी ताजा अपडेट आती है तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपो सूचित करेंगे|

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018

ऐसी सम्भावना जताई जा रही है की यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकता है| जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में भाग लिया था| वे सभी अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकते है|

जैसे ही यूपी बार्ड 10 वीं 2018 का रिजल्ट जारी होगा| हम इस पोस्ट में आपकी सुविधा के लिए एक डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे| जिसकी मदद से आप अपना परीक्षा परिणाम बिना किसी परेशानी के जल्दी से चेक कर पाएँगे|

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018: UP 12th Result 2018

0
0

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018: UP 12th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की तरफ से हर साल की तरह इस आयोजित की गई, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी को समाप्त हो गई| यूपी की बारहवीं क्लास के एग्जाम देने वाले सभी छात्र और छात्रा जो अब अपने परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है| उन सभी स्टूडेंट्स को सूचित कर दें की यूपी 12वीं का रिजल्ट उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा| जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट 2018 की परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपने रिजल्ट को चेक कर पाएँगे|

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018: UP 12th Result 2018

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018

मीडिया की खबरों के मुताबिक इस बार यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किए जा सकते है| हलाकि यूपी 12वीं का रिजल्ट कब आएगा और किस तारीख को घोषित होगा अभी इस बारे में कोई ऑफिसियल जानकरी नहीं है| सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है की आप नियमित तौर से इस पोस्ट को चेक करते रहे| यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम 2018 रिजल्ट कभी की जारी हो सकता है|

यूपी 12th रिजल्ट 2018

परीक्षा के परिणाम जारी होने की सूचना हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले देंगे| उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड की ताजा अपडेट को पढ़ने के लिए आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है| परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आप नाम और रोल की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है|

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018

बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू होने की खबरे थी| अगर ऐसा हुआ होगा तो परीक्षा के परिणाम जारी होने ज्यादा समय नहीं है| अब बीएस कुछ ही दिनों के अंदर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएँगे|


बीएसईआर रीट रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट, डाउनलोड स्कोर कार्ड

0
0

बीएसईआर रीट रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट, डाउनलोड स्कोर कार्ड: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान ने रीट लेवल 1 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है| कैंडिडेट्स अपने एग्जाम के रिजल्ट को ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है| जिन उमीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करके लॉगिन करना होगा|

बीएसईआर रीट रिजल्ट 2018, कटऑफ, मेरिट लिस्ट, डाउनलोड स्कोर कार्ड

बीएसईआर रीट रिजल्ट 2018

बता दें की राजस्थान रीट 2018 की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2018 को प्रदेश में कई एग्जामिनेशन सेंटरों पर किया गया था| बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान ने बीते साल के नवंबर महीने में 54 हजार टीचर की भर्ती के विज्ञापन दिया था| शिक्षकों की भर्ती के लिए ही रीट लेवल 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था|

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018

मिली जानकारी के अनुसार रीट 2018 के लिए 2,08,877 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमे से 1,83,556 कैंडिडेट्स ने एग्जाम में भाग लिया| अब जल्दी से जान लेते है रीट एग्जाम 2018 के रिजल्ट करने के सही तरीका|

सबसे पहले लॉगइन करें ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच कर https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

होम पेज के न्यूज अपडेट सेक्शन में आपको R.E.E.T. 2017 Result (Level-1) के लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी|

अपना रोल नंबर सब्मिट करें|

अब आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा|

इसके बाद आप रिजल्ट का प्रिंट निकल सकते है|

बता दें की रीट की परीक्षा अलग-अलग समय पर आयोजित की गई थी जैसे कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक उम्मीदवारों के लिए REET परीक्षा 11 फरवरी, सुबह 10 से 12.30 बजे आयोजित हुई थी। वहीं 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षक उम्मीदवारों की REET परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक चली थी। रीट परीक्षा 2018 के परिणामों की घोषणा हो चुकी है|

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018

आयोग जल्द ही सभी उमीदवारों की मार्क शीट और सर्टिफिकेट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा| रीट परीक्षा से जुडी ताजा अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे और नियमित तोर से चेक करते रहे|

मध्य प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: MPBSE मेट्रिक परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

0
0

मध्य प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: MPBSE मेट्रिक परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) 10वीं कक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक ताजा खबर ये है की मध्य प्रदेश दसवीं की परीक्षा का परिणाम मई महीने के तीसरे या फिर चौथे हफ्ते में जारी होगा| मध्य प्रदेश बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट के जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने नाम और रोल नंबर की मदद से बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट होकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है| मध्य प्रदेश बोर्ड 10थ रिजल्ट की डेट अभी जारी नहीं हुई है| जल्द ही तारीख का भी पता चल जाएगा| नीचे पढ़े मध्य प्रदेश बोर्ड 10th एग्जाम रिजल्ट से जुडी पूरी खबर|

मध्य प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: MPBSE मेट्रिक परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

मध्य प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट 2018

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा का आयोजन मार्च के महीने में करवाया| परीक्षा सम्पन हुए करीब एक महीने के समय बीत चूका है| परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बेसब्री से अब मध्य प्रदेश मेट्रिक रिजल्ट 2018 का इंतजार कर रहे है| सभी स्टूडेंट्स को बता दें की आपको थोड़ा सा और इंतजार करना होगा| आप सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है की मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को नियमित रूप से फॉलो करते रहे और लेटेस्ट अपडेट से रूबरू रहे|

हिमाचल प्रदेश 10th रिजल्ट 2018: HPBOSE दसवीं कक्षा के परिणाम मई के महीने में होंगे जारी

MPBSE मेट्रिक परीक्षा परिणाम 2018

एक बार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ऑफिसियल तौर पर रिजल्ट को घोषित किए जाने के बाद छात्र अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट को डाउनलोड कर पाएँगे| पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश बोर्ड की मेट्रिक की परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया था, जिनका परिणाम जल्द ही बोर्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा|

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018: UP 10th Class Result 2018

मध्य प्रदेश 10वीं के परिणामों से जुड़ी कोई लेटेस्ट अपडेट हम यहाँ पर पब्लिश करेंगे| इस पोस्ट के साथ बने रहे और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें|

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

0
0

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट: देशभर में बारहवीं के नतीजे आना अब शुरू हो चुके है| ऐसे में 12वीं कक्षा कक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज का रुख करेंगे| ऐसे वक्त में यूनीवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानि की यूजीसी ने एक नोटिस जारी करके 24 ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे छात्रों को आगाह किया है जो यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं है| ये फेक यूनिवर्सिटी भारत के हर राज्य, शहर और जिलों में फैली हुई है| फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट अकेले दिल्ली में 8 यूनिवर्सिटी है|

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

यूजीसी ने ये लिस्ट पिछले साल इन यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों के ठगे जाने के बाद मिली शिकायत के जारी की है| ऐसा करने का सीधा-सा मतलब है की छात्रों को फेक यूनिवर्सिटी से बचाना है| यूजीसी ने नोटिस जारी करते हुए लिखा- ,’विद्यार्थियों और जनता को सूचित करते हुए ये बताया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू और गुमनाम संस्थान देश के विभिन्न हिस्सों में यूजीसी एक्ट का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं। इन सभी यूनीवर्सिटी को फर्जी घोषित किया जाता है और इन्हें कोई भी डिग्री जारी करने का अधिकार नहीं दिया गया है।’ बीते कई सालों में फर्जी यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों को ठगे जाने के कई शिकायते आई है| फेक यूनिवर्सिटी के कारण हजारों छात्रों का करियर बर्बाद हो चूका है| आगे ऐसा ना इसलिए ये लिस्ट जारी की गई है|

यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2018: UP 10th Class Result 2018

ये है फर्जी विश्‍वविद्यालयों की पूरी लिस्‍ट: 
1. मैथ‍िली विश्‍वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
2.  कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, नई दिल्‍ली
3. यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
5. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
6. एडीआर – सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, नई दिल्‍ली
7. विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, नई दिल्‍ली
8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली
9. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्‍ली
10. बडागानवी सरकार वर्ल्‍ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)
11. सेंट जोन विश्‍वविद्यालय, कृष्‍णट्म, केरल
12. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
13. इंस्‍टीट्यूट ऑफ अल्‍टरनेटिव मेडिसन एंड रिसर्च, कलकत्ता
14. महिला ग्राम विद्यापीठ, इलाहाबाद
15. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑल्‍टरनेटिव मेडिसन, कोलकाता
16. गांधी हिन्‍दी विद्यापीठ, इलाहाबाद
17. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रो कम्‍प्‍लेक्‍स होम्‍योपैथी, कानपुर
18. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
19. उत्तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा
20. महाराणा प्रताप शिक्षा निकतेन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़
21. इन्‍द्रप्रस्‍थ शिक्षा परिषद, इन्‍स्‍टीट्यूशनल एरिया, नोएडा

22. न‍व भारत शिक्षा परिषद, राउरकेला
23. नॉर्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी, उड़ीसा
24. स्‍त्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

जिन फेक यूनिवर्सिटी का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है उनके द्वारा जारी की गई किसी भी प्रकार की डिग्री देने का अधिकार नहीं है| इन यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी हुई डिग्री देशभर में कही नहीं मान्य नहीं होगी|

CLAT Admit Card 2018: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड

0
0

CLAT Admit Card 2018: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 यानि की CLAT 2018 के एडमिट कार्ड आज 26 अप्रैल वीरवार को कभी भी clat.ac.in पर जारी हो सकते है| पहले क्लैट 2018 प्रवेश पत्र 20 अप्रैल को जारी किए जाने थे, लेकिन अब इसमें कुछ दिनों की देरी के बाद क्लैट परीक्षा 2018 के हॉल टिकट आज अपलोड किए जाने की खबर है| बता दें की हर साल क्लैट एडमिशन टेस्ट का आयोजन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज कोच्चि के द्वारा करवाया जाता है| क्लैट के एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है, जिसमें ये सूचना दी गई की क्लैट परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र आज जारी किए जाएँगे| इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी छात्र ऑनलाइन clat.ac.in पर विजिट करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है| बता दें की अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए है और जल्द ही भी समय जारी हो सकते है|

मध्य प्रदेश बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: MPBSE मेट्रिक परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

CLAT Admit Card 2018: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी, ऐसे करे डाउनलोड

CLAT एडमिट कार्ड 2018

CLAT 2018 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के उम्मीदवारों को सबसे पहले CLAT की ऑफिसियल वेबसाइट clat.ac.in पर विजिट करना होगा| साइट के होम पेज पर ही आपको CLAT 2018 Admit Card डाउनलोड करने का एक लिंक मिलेगा| प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें| लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा| जहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना कर लॉगिन करना होगा| ये रजिस्ट्रेशन नंबर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय मिला होगा| सब्मिट करते ही आपका कैलट 2018 का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा| प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रवेश पत्र का प्रिंट निकल ले|

यूजीसी ने जारी की 24 फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट

क्लैट एडमिट कार्ड 2018 के जारी होने की सूचना तथा अन्य तमाम ताजा जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुँचाते रहेंगे| हम जल्द ही प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना देंगे| क्लैट परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है|

Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म

0
0

Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म: तेलंगाना राज्य के सरकारी परीक्षा निदेशालय या टीएस एसएससी बोर्ड आज कभी भी तेलंगाना 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है| दसवीं परीक्षा के रिजल्ट से कुछ समय पहले ही बोर्ड ने एसएससी परिणाम अंकों के पुनर्मूल्यांकन दाखिल करने के लिए प्रोफार्मा और उससे जुड़े दिशा निर्देश को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है| इस समय ये नोटिफिकेशन तेलंगाना बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर मौजूद है| रिवैल्यूएशन फॉर्म से जुडी सभी जानकारी जैसे रिक्वेस्ट कैसे करनी है, एप्लीकेशन का फॉर्मेट और फीस से जुडी तमाम जानकारी परिणाम के जारी होने से पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है|

Manabadi TS SSC Revaluation Form: रिजल्ट से पहले जारी हुआ रिवैल्यूएशन फॉर्म

तेलंगाना 10th रिवैल्यूएशन फॉर्म

बता दें की तेलंगाना बोर्ड के क्लास 10th के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bse.telangana.gov.in/ पर अपलोड किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स रिवेल्युएशन और रिवेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट दे सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन के अनुसार केवल रिटोटलिंग और मिस्ड मार्किंग की रिक्वेस्ट ही स्वीकार की होंगी।

इसका सीधा-सा मतलब है की बोर्ड छात्र द्वारा की गई रिक्वेस्ट पर छात्रों के द्वारा प्राप्त अंको को टोटल करेगा और कॉपी में कॉपी चेक करने वाले के द्वारा उत्तर छोड़े जाने के मामले में भी जांच करेगा|

तेलंगाना बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: आज श्याम को जारी होगा दसवीं कक्षा का परिणाम

बोर्ड ने यह भी साफ़ आकर दिया है कि फिर से सत्यापन केवल उन उत्तरों के मूल्यांकन के सिद्धांतों के मुताबिक किया जाएगा जिन्हें चिह्नित नहीं किया गया है। इसलिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर मौजूद रीवेरिफिकेश फॉर्म को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरें। स्टूडेंट्स को एक सब्जेक्ट के रिवेरिफिकेशन के लिए 1,000 रुपए की फीस अदा करनी होगी। आपको बता दें कि अभी तक तेलंगाना बार्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा यूजर थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के सहारे भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

Viewing all 337 articles
Browse latest View live




Latest Images